यह है महाशिवरात्रि पर जल चढ़ाने का सही मुहूर्त
महाशिवरात्रि का जल 7 मार्च की रात्रि 12 बजे से शुरू होगा, 8 मार्च को पूरा दिन जलाभिषेक होगा घंटाघर के रामलीला मैदान तथा शंभू दयाल इंटर कॉलेज व शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है
तेजस न्यूज संवादाता
महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु घर से सिर्फ जल लेकर ही आएंः श्रीमहंत नारायण गिरि
महाशिवरात्रि का जल 7 मार्च की रात्रि 12 बजे से शुरू होगा, 8 मार्च को पूरा दिन जलाभिषेक होगा
घंटाघर के रामलीला मैदान तथा शंभू दयाल इंटर कॉलेज व शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है
गाजियाबादः
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व 7 व 8 मार्च को धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व का जलाभिषेक 7 मार्च की रात्रि 12 बजे से शुरू हो जाएगा। मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर देश भर के लाखों श्रद्धालु भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करेंगे। एसे में कोई भी श्रद्धालु कोई कीमती सामान या रूपये आदि लेकर ना आए। कीमती सामान, पर्स आदि घर पर ही रखकर आएं। घर से अपने साथ भगवान के जलाभिषेक के लिए जल या गंगाजल लेकर ही आएं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घंटाघर के रामलीला मैदान तथा शंभू दयाल इंटर कॉलेज व शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अतः सभी अपने वाहन घंटाघर के रामलीला मैदान तथा शंभू दयाल इंटर कॉलेज व शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में बनाई गई पार्किंग में ही खडा करें ताकि रोड पर किसी तरह का जाम ना हो और वे पूर श्रद्धाभाव से भगवान के दर्शन कर सकें। बडे वाहन के बजाय छोटे वाहन से ही आने का प्रयास करें ताकि पार्किंग में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि 7 मार्च को रात्रि 9 बजे से शिव बारात निकलेगी और रात्रि 12 बजे से महाशिवरात्रि का जल चढना प्रारंभ हो जाएगा। मंदिर में श्रद्धालु एक नंबर गेट से प्रवेश करेंगे और भगवान के जलाभिषेक, पूजा-अर्चना के बाद गेट नंबर 7 से बाहर निकलेंगे। अतः श्रद्धालु अपने जूते-चप्पल अपने वाहनों में निकालने के बाद ही आएं। 8 मार्च को भगवान का पूरे दिन जलाभिषेक होगा और इस दौरान श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए मंदिर के स्वंय सेवक, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम आदि विभागों की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।