भारी बारिश के बाद बुलंदशहर में बुखार का कहर 20 दिन के अंदर 10 लोगों की हुई मौत
वरुण शर्मा, बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बारिश होने के बाद अब बुखार का कहर देखने को मिल रहा है। एक गांव में 20 दिन में 10 लोगों की बुखार के चलते मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दो लोगों की डेंगू से मौत बता रहे हैं। बाकी अन्य बीमारी से मौत होने का कारण बताया जा रहा है।लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में शिविर लगाकर लोगों को इलाज मुहैया कराने में लगी है।
बुलंदशहर तहसील क्षेत्र के गांव काहिरा गांव में पिछले 20 दिन सहित रहस्यमई बुखार और डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है।गांव प्रधान का दावा है कि पिछले 20 दिन में 10 लोगों की मौत बुखार के चलते हो गई है दो दर्जन से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में आए हुए हैं।हालांकि स्वास्थ्य के अधिकारी बुखार की सूचना पर गांव में लगातार शिविर लगाकर लोगों को इलाज मुहैया करा रहे हैं और गांव में साफ साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सीएमओ बुलंदशहर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि गांव में बारिश के बाद बुखार लोगों को हुआ है बाकायदा स्वास्थ विभाग द्वारा मामला संज्ञान में के बाद लगातार कैंप लगाया जा रहा है कुछ लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। लोग प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है और गांव में भी इलाज किया जा रहा है।