भाजपा विधायक ने सब्जी बेचकर किया अनोखा प्रदर्शन

लोनी क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सब्जी बेचकर अनोखा प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं विधायक ने अपनी ही सरकार में तैनात अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैँ

भाजपा विधायक ने सब्जी बेचकर  किया अनोखा प्रदर्शन
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद 
 गाजियाबाद जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने एक अनोखा प्रदर्शन किया है जिसके तहत वह अचानक ही रेहड़ी पटरी वालों के समर्थन में आए और पत्रि पर बैठकर सब्जी बेचने लगे। इतना ही नहीं भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी सरकार के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले की पुलिस बेवजह गरीब लोगों को परेशान कर रही है और अब दिल्ली पटरी वालों से भी उगाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाले सत्र में वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।

पैठ बाजार पर लगाई गईं है पाबंदी 

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्थानीय पुलिस के साथ-साथ कमिश्नर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने यहां तक दिया कि कमिश्नर की सा पर स्थानीय पुलिस से इन रिहेड़ी पटरी वालों से उगाही कराई जा रही है। भाजपा विधायक ने इस दौरान कड़ी चेतावनी दी है। कि तत्काल प्रभाव से रेगड़ी पटरी वालों का उत्पीड़न बंद किया जाए अन्यथा वह यहां के अधिकारियों के खिलाफ आने वाले सत्र में विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। विधायक का आरोप है कि भले ही यहां बैठे अधिकारी भाजपा सरकार में नौकरी कर रहे हैं लेकिन यह अधिकारी विपक्ष के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी। दरअसल गाजियाबाद में पेट बाजार पर पाबंदी लगाई गई है जिसके कारण हजारों की संख्या में लोगों के बेरोजगार होने की संभावना है जहां एक तरफ पेट बाजार लगाने वाले लोग स्थानीय पुलिस और नगर निगम के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अब भाजपा विधायक भी रेगड़ी पटरी वालों के समर्थन में आ गए हैं उन्होंने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।