विशेष चैकिंग अभियान
परिवहन विभाग की तरफ से हापुड़ में विशेष चेकिंग अभियांन चलाया गया।इस दौरान नियम को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की गई.
मोहम्मद हाशिम, हापुड़
हापुड़। शासन निर्देशानुसार द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडा के तहत आयोजित होने वाले कार्यकमों के अन्तर्गत वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करने एवं एच०एस०आर०पी० न लगे वाहनों के खिलाफ विशेष चैकिंग अभियान चलाया। जिसके अन्तर्गत रमेश कुमार चौबे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) हापुड़, आशुतोष उपाध्याय, यात्रीकर अधिकारी हापुड़ द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग न करने के अभियोग में 28 वाहनों का चालान किया गया तो वहीं एच०एस०आर०पी० न लगे 15 वाहनों के चालान एवं अन्य अभियोगों सहित कुल 52 वाहनों का चालान किया गया ।
उक्त के अतिरिक्त एस०एस०वी० डिग्री कालिज हापुड़ में सडक सुरक्षा मास्टर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एस०एस०वी० डिग्री कालिज के कपिल बिसला (प्रवक्ता), जनपद के विभिन्न स्कूलों के नोडल अध्यापक भी उपस्थित रहे। कार्यकम के समापन के उपरांत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़ द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलायी गयी तथा शासन से प्रेषित यातायात नियमों के फोल्डर, लीफलेट, तथा पम्पलेट भी वितरित कराये गये।