सुन्हैड़ा गांव की युवती ने 112 पर की कॉल, बाद में लापता मिली

सुन्हैड़ा गांव की एक युवती ने कई बार 112 आपातकालीन सेवा पर कॉल कर आरोप लगाया कि उसके परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवती वहां नहीं मिली। परिजनों ने बताया कि वह कहीं चली गई है।

सुन्हैड़ा गांव की युवती ने 112 पर की कॉल, बाद में लापता मिली

सुन्हैड़ा गांव की युवती ने 112 पर की कॉल, बाद में लापता मिली
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सुन्हैड़ा गांव की एक युवती ने कई बार 112 आपातकालीन सेवा पर कॉल कर आरोप लगाया कि उसके परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवती वहां नहीं मिली। परिजनों ने बताया कि वह कहीं चली गई है।
शुक्रवार सुबह पुलिस को युवती बागपत के पास मिली, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का कहना है कि युवती इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकतें कर चुकी है। वे उसकी इस आदत से परेशान हैं, क्योंकि वह अक्सर झगड़ा कर घर से निकल जाती है। पुलिस ने परिजनों को युवती को सोंप दिया और युवती को उचित देखभाल देने की सलाह दी।