उत्तराखंड से साइकिल चलाकर आया रेणुका पंवार का प्रशंसक

उत्तराखंड से साइकिल चलाकर आया रेणुका पंवार का प्रशंसक

उत्तराखंड से साइकिल चलाकर आया रेणुका पंवार का प्रशंसक
- मिलकर हुआ भावुक, रेणुका ने किया सम्मानित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की स्टार सिंगर रेणुका पंवार का एक प्रशंसक मंगलवार को उत्तराखंड से साइकिल चलाकर पहुंचा। रेणुका से मिलकर भावुक हो गया। रेणुका ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बावन गज का दामण, उडजा रे कबुतर जैसे हरियाणवी गानों से करोड़ों फालोवर बनाने वाली कस्बे की सिंगर रेणुका पंवार अब संगीत जगत में एक पहचान है। मंगलवार को रेणुका का एक प्रशंसक विनित तेजयान उत्तराखंड से साइकिल चलाकर उनसे मिलने पहुंचा। रेणुका से मिलकर वह भावुक हो गया। रेणुका ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान रेणुका के इवेंट मैनेजर विक्की पंवार, खेकड़ा युवक मंच अध्यक्ष अनुज कौशिक, सागर पंवार, अंकुर गौड़, लक्की तंवर आदि मौजूद रहे।