बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती की वारदात को दिया अंजाम कारोबारी की पत्नी और बेटी को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर 17 लाख रुपए के जेवरात और 7 लाख की नकदी लेकर हुए फरार
तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद
सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर तृतीय में कारोबारी की पत्नी-बेटी को बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशों ने डाली दिनदहाड़े डकैती। गोली मारने की धमकी देकर 17 लाख के जेवर और 7 लाख रुपए कैश लेकर हुए फरार।
इतना ही नहीं विरोध करने पर कारोबारी की पत्नी के मुंह व सर पर तमंचे की बट से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।बदमाशों की संख्या कुल 5 बताई जा रही है। जैसे तैसे कर मां और बेटी ने आपस में एक दूसरे के हाथ पैर खोलकर घर की बालकनी में पहुंचे और शोर मचाकर पड़ोसियों को बताया।
मिली जानकारी के अनुसार रमन सरीन नाम के एक शख्स की फैक्ट्री है । फिलहाल उन्होंने फैक्ट्री किराए पर दी हुई है। लेकिन फैक्ट्री में ही अपना एक ऑफिस भी बनाया हुआ है।जहां से वह खुद और उनका बेटा रोजाना अपने अन्य कार्य देखते है। रमन सरीन अपनी पत्नी गीता, बेटी विधि और बेटा नमन के साथ थाना सिहानी गेट इलाके के नेहरू नगर तृतीय कॉलोनी में रहते हैं।
रोजाना की तरह आज भी रमन सरीन अपने बेटे नमन के साथ अपनी फैक्ट्री गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी गीता और बेटी विधि मौजूद थीं।अचानक ही दोपहर बाद तीन लोग उनके घर पहुंचे और उन्होंने यह कहकर घर का दरवाजा खुलवाया कि सरीन साहब ने कुछ कागज भेजे हैं वह ले लीजिए। जैसे ही उनकी पत्नी ने घर का दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उन्हें गन पॉइंट पर लेते हुए उनका मोबाइल छीन लिया।
जिसके बाद बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी गीता व बेटी विधि के हाथ पैर मजबूत टेप से बांध दिए। बताया जा रहा है कि दो बदमाश नीचे की तरफ भी खड़े हुए थे। जबकि तीन बदमाशों ने घर के ऊपर की मंजिल तक पूरे मकान को करीब आधा घंटे तक खंगाला। इस दौरान गीता सरीन ने इसका विरोध किया तो तमंचे की बट से गीता के सर व नाक पर वार कर दिया।
बदमाश इस दौरान घर पर रखे करीब ₹17 लाख के जेवरात और ₹7 लाख की नगदी लेकर घर के बाहर की कुंडी लगाते हुए फरार हो गए। जैसे तैसे कर गीता और विधि ने एक दूसरे को खोला और बालकनी में पहुंचकर शोर मचाते हुए पड़ोसियों को बताया।जब तक लोग उनके घर पहुंचे तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।आनन-फानन में मां बेटी ने इसकी जानकारी रमन सरीन और स्थानीय पुलिस को दी। उधर दिनदहाड़े हुई इस डकैती की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ज़ी ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है।फिलहाल पुलिस की तरफ से कई एंगल से इस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है।आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि इसके खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।उम्मीद है जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।