स्वर्ण जयंती पुरम में फैला डायरिया 2 बच्चों की मौत 30 का उपचार जारी, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम साफ सफाई और दवा के छिड़काव में जुटी

स्वर्ण जयंती पुरम में फैला डायरिया 2 बच्चों की मौत 30 का उपचार जारी, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम साफ सफाई और दवा के छिड़काव में जुटी

तेजेश चौहान तेजस

स्वर्ण जयंती पुरम में फैला डायरिया दो बच्चों की मौत करीब 6 बच्चों समेत 30 अस्पताल में भर्ती।

गाजियाबाद की स्वर्ण जयंती पुरम के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी  यहां कॉलोनी के बराबर में ही तालाब भरने के कारण उसका गंदा पानी और सीवर लाइन ओवरफ्लो हो गई है।इस कॉलोनी के ईडब्ल्यूएस मकानों की सड़कों पर गन्दा पानी भर गया है।जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस इलाके का  आलम यह है कि इस इलाके में पीने का पानी भी बेहद दूषित है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक पीने के पानी की सप्लाई वाले पानी मे कीड़े तक आ रहे हैं। इसकी शिकायत भी निगम के अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि यह के सैंपल जरूर लिए गए उसमें भी पीने का पानी दूषित पाया गया उसके बाद भी इस तरह किसी का कोई ध्यान नहीं है इसका नतीजा यह निकला है कि यहां बुरी तरह डायरिया फैल चुका है।

यहां डायरिया की चपेट में आने से कृष्णा (5) पुत्र अनिल और अंकिता (7) पुत्री मनोहर लाल की  मौत हो गई। जबकि 6 बच्चों समेत करीब 30 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा इतने ही मरीजों का घर पर भी उपचार चल रहा है।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर ने बताया कि स्वर्ण जयंती पुरम में एकाएक डायरिया से पीड़ित मरीज मिले हैं।जिनका उपचार जारी है।उन्होंने बताया कि डायरिया से बचाव को लेकर स्वर्ण जयंती पुरम क्षेत्र में ओ आर एस पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।

इलाके में नगर निगम के सहयोग से साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। दूषित पानी की जांच के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए पूरे क्षेत्र में बीमार बच्चों और बुजुर्गों का सर्वे कराया जा रहा है और घर-घर की दवा भी वितरित की जा रही है।