तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद
गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब करीब 10 गांव के बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई बताया जा रहा है कि व्रत के दौरान हाय गए कूटू के आटे के बाद से ही इन लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। आनन-फानन में बीमार लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से जिन लोगों को खून की उल्टियां शुरू हो गई उन्हें रेफर कर दिया गया है। बाकी का उपचार जारी है। जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने इसकी गहन जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मोदीनगर के थाना निवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 10 गांव में रह रहे लोगों में से अचानक इसी उन सभी लोगों को उल्टी दस्त और चक्कर आने शुरू हो गए। जिन लोगों ने व्रत के दौरान कूटू के आटे का पकवान खाया था। जैसे ही लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई तो आनन-फानन में उन सभी लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।इतना ही नहीं जब अस्पताल में बेड नहीं मिला तो उन्हें दूसरे अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया।बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों को एक जैसी शिकायत मिली और जिन लोगों को उल्टी में खून आया उन्हें हायर सेंटर में रेफर किया गया। बाकी सभी लोगों का उपचार जारी है। उधर जिन लोगों के घर वाले बीमार हैं उनके परिजनों का कहना है कि घर के सभी सदस्य बीमार होने के कारण वह बीमारी का खर्चा भी उठाने में सक्षम नहीं है इसलिए प्रशासन को आगे आकर इस पूरे मामले में उनके उपचार में मदद की जाए।
बड़ी संख्या में अचानक कि लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो मोदीनगर एसडीएम शुभांगी शुक्ला अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि करीब 10 गांव के कुछ लोगों को उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत मिली है लोगों की तबीयत बिगड़ी है उन्होंने बताया है कि व्रत के दौरान कुट्टू के आटे के पकवान खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई फिलहाल फूड सेफ्टी विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारी कुट्टू के आटे का सैंपल ले रहे हैं। यदि जांच में कुट्टू के आटे में मिलावट पाई जाती है तो उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।