बच्चों को गुड टच बेड टच के प्रति किया जागरूक

बच्चों को गुड टच बेड टच के प्रति किया जागरूक
- नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति ने की कार्यशाला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के जैन इंटर कालेज में बुधवार को समाजसेवी संस्था ने बच्चों को गुड टच बेड टच के प्रति जागरूक किया। उनको सुरक्षा के नम्बर 1090 के प्रयोग की जानकारी दी।
देश में बच्चियों के यौन उत्पीड़न की कई वारदात के बाद स्कूलों ने बच्चों को गुड टच और बैड टच को लेकर जागरूक करने की मुहिम शुरू हुई है। इसके लिए पुलिस, स्वयंसेवी संस्थाओं और मनोचिकित्सकों की भी मदद ली जा रही है। बुधवार को कस्बे के जैन इंटर कालेज में नवोदय लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दी। संस्था के महासचिव देवेन्द्र धामा ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंता होती है। इसलिए इस तरह के अभियान बेहद जरूरी हैं। इससे बच्चे-बच्चियां सतर्क होंगे और अच्छे-बुरे का फर्क समझ सकेंगे, जिससे कोई उनका उत्पीड़न नहीं कर सकेगा। बिना डरे अभिभावकों को बताएं। संस्था के अमित कुमार ने समझाया कि वे इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं कि कोई उन्हें अनुचित तरीके से छू रहा है। ऐसा होने पर वे बिना डरे कैसे अभिभावकों या शिक्षक को इसकी जानकारी दें। बच्चों को ऑनलाइन भी शिकार न बनाया जा सके, इसके लिए भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को 1090 और 1098 नम्बरों के प्रयोग की भी जानकारी दी। लैगिंग असमानता, बाल विवाह, घरेलू हिंसा आदि के बारे में बताया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रशांत जैन, डा. सरिता, अवनीश कुमार, सुधीर कुमार, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।