विशाखापटनम से मेडल जीतकर लौटा सोनू पहलवान
कस्बे के दादा महाराम अखाडे के पहलवान सोनू ने विशाखापटनम में आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। शनिवार को पहलवानो ने उसका स्वागत किया।
खेकड़ा
विशाखापटनम से मेडल जीत कर लौटा सोनू पहलवान
- भारतीय बीच ग्रेपलिंग नेशनल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
कस्बे के दादा महाराम अखाडे के पहलवान सोनू ने विशाखापटनम में आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। शनिवार को पहलवानो ने उसका स्वागत किया।
आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम के कृष्णा बीच पर कुश्ती के एक फोर्मेट भारतीय बीच ग्रेपलिंग नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कस्बे के दादा महारम अखाडे के पहलवान सोनू ने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। खलीफा बिन्दू पहलवान ने बताया कि सोनू ने 53 किलो वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। शनिवार को अखाडे में सोनू का स्वागत किया गया। स्वागत करने वाले पहलवानों में लाला, शेरा, मोली, सामी, हेप्पी, छोटू, चिराग, अक्षय आदि शामिल रहे।