गणेश महोत्सव में सुंदर झांकियां ने मनमोहा
गणेश महोत्सव में सुंदर झांकियां ने मनमोहा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के सीताराम मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव के अंतिम दिन सुंदर और मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। अर्वाचीन स्कूल में देर रात तक भजन पर भक्त झूमते रहे।
सीताराम मंदिर में भगवान गणपति की महिमाओं से सम्बधित झांकियों ने समां बांध दिया। भजन सम्राट देवेंद्र दीक्षित के भजनों ने सभी श्रद्धालुओं को डांस करने पर विवश कर दिया। धर्मसभा मे आचार्य यज्ञेश शास्त्री ने भगवान श्री गणेश की बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। भजन कीर्तन में भजन सम्राट देवेंद्र दीक्षित ने भगवान गणपति से संबंधित आनंददायक भजन प्रस्तुत किए। भजनों के बीच-बीच में भगवान गणपति के जीवन से संबंधित अनेक सुंदर और मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई जिन्हें सभी ने मुक्त कंठ से सराहा। उधर अर्वाचीन स्कूल के गणपति महोत्सव में पूजा पाठ किया गया। देर रात तक भजनों पर भक्त झूमते रहे। गायक राजू मस्ताना, डब्बू आदि ने भजन गाए।