सातवीं मंजिल की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर कर 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

सातवीं मंजिल की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर कर 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में स्थित शिप्रा सनसिटी में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब रॉयल टावर की सातवीं मंजिल से करीब 63 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले की जांच में जुट गई। इंदिरापुरम इलाके में ही एक हफ्ते पहले भी जयपुरिया सनराइज में 13 वीं मंजिल से कूदकर एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या कर ली थी। लोग अभी इस हादसे को भूल भी नहीं पाए थे।आज फिर से दोबारा इस तरह का हादसा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार अट्टामिन निवासी आई सुरेंद्रनपुत्र गोविंदम का परिवार थाना इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित शिप्रा सनसिटी के रॉयल टावर की सातवीं मंजिल पर रहता है। आज अचानक ही वह संदिग्ध परिस्थितियों में सातवीं मंजिल से नीचे आ गिरे और उनकी मौत हो गई। जैसे ही लोगों ने उनका शव नीचे पड़ा देखा तो उनके परिवार को यह सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे उनके पुत्र मोनीश ने पुलिस को सूचित किया।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनीश के पिता का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे टावर में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिप्रा सनसिटी के रॉयल टावर में रहने वाले मोनीश ने पुलिस को सूचित किया। कि उनके पिता सुबह करीब 6.30 बजे पीआई सुरेंद्रन संदिग्ध परिस्थिति में साथ में मंजिल से गिर गए हैं।जिनकी मौत हो चुकी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में लगता है। कि मृतक पी आई सुरेंद्रन ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या की है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद और तहरीर मिलने के बाद ही किसी तरह की अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।