एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार बाइक का कहर अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों की मौत

एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार बाइक का कहर अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों की मौत
तेजेश चौहान,तेजस
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है।जिसके चलते थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में एलिवेटिड रोड पर हुए सड़क हादसे में बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई।दोनों ही युवक अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें से एक इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉलेज का छात्र था। जबकि दूसरा मोदीनगर कदराबाद क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज का छात्र था। दोनों ही बाइक पर सवार होकर वसुंधरा की तरफ से एलिवेटेड रोड पर चढ़े थे।अचानक की उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और साइड के डिवाइडर से जा टकराई इस दौरान एक छात्र एलिवेटेड रोड से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र का स्वर डिवाइडर में जा लगा उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले 19 वर्षीय बुजु सोलोमने और 19 वर्षीय ज्ञाती ताजे दोनों ही मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। जिनमें से एक युवक इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई कर रहा था।जबकि दूसरा युवक मोदीनगर कदराबाद में स्थित मेडिकल कॉलेज का छात्र था। दोनों छात्र अपनी हाई स्पीड बाइक पर सवार होकर वसुंधरा से एलिवेटेड रोड के रास्ते अपने-अपने कॉलेज जा रहे थे अचानक ही एलिवेटेड रोड पर सड़क का घुमाव होने कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और साइड के डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान बाइक पर बैठा एक युवक एलिवेटेड रोड के नीचे जा गिरा जिसकी मौके पर मौत हो गई।जबकि एक युवक का स्वर डिवाइडर में टकरा गया। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की सूचना इंदिरापुरम पुलिस को प्राप्त हुई थी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया तो एक युवक एलिवेटेड रोड के नीचे मृत अवस्था में मिला जबकि दूसरा युवक बाइक के पास ही मृत अवस्था में मिला इनकी पहचान अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले 19 वर्षीय बुजु सोलोमने और 19 वर्षीय ज्ञाती ताजे के रूप में हुई दोनों ही मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उनके कॉलेज एवं घर वालों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।