साल के पहले दिन जन्में बच्चों का मनाया जन्मदिन
खेकड़ा सीएचसी पर नए साल के जश्न के बीच नन्हे-मुन्नों की किलकारी ने खुशियों को दोगुना कर दिया। नववर्ष पर जन्मे इन बच्चों का जन्मदिन और नया साल साथ-साथ मनाया गया।
साल के पहले दिन जन्में बच्चों का मनाया जन्मदिन
- सीएचसी पर हुआ आयोजन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सीएचसी पर नए साल के जश्न के बीच नन्हे-मुन्नों की किलकारी ने खुशियों को दोगुना कर दिया। नववर्ष पर जन्मे इन बच्चों का जन्मदिन और नया साल साथ-साथ मनाया गया। खेकड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसूति कक्ष में बच्चों की किलकारियों के साथ हैप्पी न्यू ईयर के बोल भी गुंजे। नए साल के पहले दिन तीन बच्चों ने जन्म लिया। इनमें सभी सामान्य डिलीवरी रही। जननी सुरक्षा योजना के प्रसव वार्ड के बाहर ठंड के बावजूद खुशियां और गर्माहट भरा माहौल रहा। गोठरा की ज्योति, सरफाबाद की अनम और मवीकलां की अंजली ने पुत्रों को जन्म दिया। तीनों बच्चो के जन्म की खुशी में केक काटकर वितरित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि नववर्ष पर जो माता-पिता बनते हैं, उनकी खुशी अलग होती है। उनका जन्मदिन किसी के लिए भी याद रखना आसान होता है, क्योंकि वह साल के पहले दिन जन्म लेते हैं। कार्यक्रम में आरिफा तबस्सुम, दिव्या, नीलम राजपूत, पुष्पा पटेल, धर्मेन्द्र, विपिन, अरहान, अश्मीरा आदि मौजूद रहे।