छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी

बसी के जनता इंटर कालेज में सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में जागरूक किया गया। चर्चा कर छात्राओं की शंकाओं के समाधान किए।

छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी

छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बसी के जनता इंटर कालेज में सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में जागरूक किया गया। चर्चा कर छात्राओं की शंकाओं के समाधान किए।
सोमवार को बसी के जनता इंटर कालेज में स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ने कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें छात्राओं से व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर चर्चा की गई। शुभारम्भ प्रधानाचार्य रोहित तरार ने किया। स्वास्थ्य विभाग की महिला चिकित्सक डा. दीप्ति चौधरी ने छात्राओं को उनके व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय पर जानकारी दी। उनकी समस्याओं के निराकरण के उपायों को बताया। उन्होंने सेनेटरी नेपकीन का इस्तेमाल व निस्तारण करना, स्वच्छता बनाए रखना, स्वास्थ्य का ध्यान व डॉक्टर से सलाह लेने के बारे में बताया। पौष्टिक आहार के बारे में चर्चा कर छात्राओं की शंकाओं के समाधान किए। उन्होंने बताया कि सभी छात्राएं स्वच्छता का पालन सही ढंग से करें तो वे कई प्रकार के रोगों पेट दर्द, इन्फेक्शन, एनर्जी, झुर्रियां, एनीमिया आदि से अपने आप को सुरक्षित रख सकती हैं। एनिमिया मुक्त भारत के तहत स्कूलों में आयरन टेबलेट सेवन के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान फिजियोथेरेपिस्ट पंकज जोशी समेत टीम सदस्य मौजूद रहे।