जागरूक ग्राहक के कारण नकली हेलमेट बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ दो आरोपी गिरफ्तार

जागरूक ग्राहक के कारण नकली हेलमेट बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ दो आरोपी गिरफ्तार

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है।जहां पर एक जागरूक ग्राहक के कारण नकली हेलमेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हो गया।इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगे हुए नकली हेलमेट बरामद करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक मुरादनगर इलाके में रेलवे रोड के पास रहने वाले बिट्टू नाम के एक व्यक्ति ने क्षेत्र के ही एक दुकानदार से कुछ दिन पहले एक हेलमेट खरीदा था। बिट्टू का कहना है कि दुकानदार ने हेलमेट बेचते समय कहा था। कि यह हेलमेट आई एस आई मार्का है और गिरने के बाद भी टूटेगा नहीं। दुकानदार की बातों में आकर बिट्टू ने हेलमेट खरीद लिया और 1 दिन रहे फिसल कर गिर गए। जिसके बाद हेलमेट टूट गया और उन्हें मामूली चोट भी आई। दुकानदार के कहने के मुताबिक हेलमेट कि वह क्वालिटी नजर नहीं आई।जिसके बाद बिट्टू हेलमेट सहित थाने जा पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एक तहरीर दी।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि मुरादनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले बिट्टू नाम के एक व्यक्ति ने थाना मुरादनगर में एक तहरीर दी।जिसमें इन सब बातों का जिक्र किया गया।तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई और थाना प्रभारी सतीश कुमार की टीम ने दुकानदारों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। जिसके बाद दुकानदारों के बताएं जाने के मुताबिक पुलिस मुख्य आरोपियों तक जा पहुंची। छानबीन में पता चला कि मूल रूप से बिहार के गोपालगंज स्थित विजई गांव का रहने वाला मनोज यहां लोनी के इंदिरा एंक्लेव में रहता है और उसके साथ उसका एक अन्य साथी जो बदायूं का रहने वाला गुड्डू फिलहाल दिल्ली के मयूर विहार में रहता है।दोनों ने मिलकर काफी समय से कई नामी कंपनियों के नकली हेलमेट बनाने का कार्य कर रहे हैं।पुलिस ने इनके स्थान पर छापेमारी की तो मौके से 50 से भी ज्यादा हेलमेट के अलावा नकली रैपर भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।