कड़कड़ाती सर्दी में जरुरतमंदों को दी राहत

उत्तर प्रदेश समाचार, गाज़ियाबाद नवीन समाचार, कड़कढ़ाती ठंड,

कड़कड़ाती सर्दी में जरुरतमंदों को दी राहत

तेजस न्यूज संवाददाता 

.कड़कड़ाती सर्दी में जरुरतमंदों को दी राहत

गाजियाबाद। निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से खून जमा देने वाली इस कड़कड़ाती सर्दी में सड़कों पर सोए हुए गरीब मजदूर एवं वंचित व्यक्तियों को ठंड के बचाव के लिए रात में कंबल वितरण किए गए। संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर के नेतृत्व में यह वितरण संस्था के पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा मेरठ रोड से मुरादनगर तक तथा गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में जा जाकर कंबल वितरण किए गए । नीरज भटनागर ने बताया कि उनकी संस्था गत वर्षों में भी इसी प्रकार रात्रि में कम्बल वितरण करती रही है ताकि इस मौसम में कोई भी सर्दी से बीमार न हो।

संस्था  की ओर से पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 ,2,  3, 4 पर भी जाकर ठंड में  सोते हुए  यात्रियों को भी कंबल वितरण किया गया। संस्था के सभी सदस्यों ने देर रात कंबल वितरण करने में सहयोग किया गया। इस अवसर पर महासचिव अमित श्रीवास्तव,  संजय खन्ना, लवलेश गर्ग, पुष्पेन्द्र आर्य, पिंटू, जमुना प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, पी सी जोशी आदि ने सहयोग किया।