तेजेश चौहान ,तेजस
गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 9 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल और वाईफाई राउटर के अलावा ₹26,900 की नकदी भी बरामद की हैं।
इस मामले में एडीसीपी क्राइम ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कमिश्नर पुलिस के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने साइबर ठगी करने वाले ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जो लोगों के साथ ऑन लाईन ठगी किया करते थे। पुलिस ने इस गैंग के 9 साथी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल और वाईफाई राउटर के अलावा ₹26,900 की नकदी भी बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि इस बैंक के लोग बड़े ही शातिराना अंदाज में ठगी किया करते थे। ये आरोपी पांचवी कक्षा से लेकर 9 वी तक पढ़े हुए हैं। यह गैंग यूएसए के नागरिकों की डिवाइस पर वायरस से हमला कर उनके सिस्टम को हैक कर उसे स्लो भी कर लेते थे। जिसके बाद यह टोल फ्री नंबर पर मदद के लिए कॉल करते थे और Team/ viewers/ any desk/ superimo जैसे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके उसकी डिवाइस एक्स एक्स अपने हाथ में ले लिया करते थे और उसके द्वारा डॉलर की ठगी किया करते थे।
अभी तक इनका गैंग बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इस गैंग के लोग हमेशा पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहते थे लेकिन इस बार क्राइम ब्रांच की टीम ने इन 9 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।