गौतम बुध नगर स्थित 49 वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने अमृत महोत्सव पर वीर रस संध्या का किया आयोजन

गौतम बुध नगर स्थित 49 वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने अमृत महोत्सव पर वीर रस संध्या का किया आयोजन
तेजेश चौहान तेजस

गौतमबुद्धनगर,

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को देशभर में धूमधाम के साथ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके चलते गौतम बुध नगर स्थित ऑडिटोरियम एनएमआरसी डिपो परिसर में 49 वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने भी स्वप्निल ममगाई IPS सेनानायक के नेतृत्व में अधिकारियों/कर्मचारियों एवं परिवारजनों की मौजूदगी में  *वीर रस संध्या* का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी वामा सारथी अध्यक्षा मीनू बिष्ट ममगाई IRS व सेनानायक द्वारा *दीप प्रज्ज्वलित* कर की गई। आयोजन में वाहिनी के जवानों, *वीकेस टीम,वीर रस के कवि अपूर्व विक्रम शाह, राजेश्वर कौशिक, बब्बन सिंह* के द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिसमें कवियों द्वारा देश भक्ति गीतों पर नृत्य एवं संगीत की मधुर धुनों का वादन प्रस्तुत कर इस शाम को देश के अमर शहीदों के नाम किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पीएसी के सभी जवानों के साथ-साथ उनके घर वालों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया।