13 देशों की मीटिंग के दौरान रेलवे के यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी ने रखा पुरानी पेंशन लागू किए जाने का प्रस्ताव
अभिषेक शर्मा
गाजियाबाद
रेलवे के यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी यू आर यू रमणीक शर्मा 13 से भी ज्यादा देशों की l.T.F मीटिंग में साउथ अफ्रीका पहुंचे और साउथ अफ्रीका में I.T.F की कॉन्फ्रेंस में ट्रांसपोर्ट से संबंधित चाहे रेल हो या बस हो या शिपिंग हो या टैक्सी ड्राइवर हो इन सब की फेडरेशन एक मंच पर और एक बैनर तले साउथ अफ्रीका I.T.F, कॉन्फ्रेंस में पहुंची और यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी यू आर एम यू रमणीक शर्मा ने एक एजेंडा दिया। जिसमें I.T.F जनरल सेक्रेटरी स्टीफन कोटन के साथ इंग्लैंड के ट्रांसपोर्ट के इंचार्ज मिस्टर नोयल भी उपस्थित रहे और आईटीएफ के जनरल सेक्रेटरी स्टीफन कॉटन को यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी रमणीक शर्मा ने अपने यहां की समस्याओं का एजेंडा दिया ।उन्होंने कहा कि जो हमारे यहां की मेन समस्या है 2004 के बाद एमपीएस में जो भी भर्तियां हुई हैं। न्यू पेंशन स्कीम के तहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी फेडरेशन की मांग है न्यू पेंशन स्कीम खत्म की जाए और पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए।
रेलवे के साथ-साथ तमाम स्टेट में भी यह लागू की जाए।जिससे कि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत और परेशानियों का सामना ना करना पढ़े I.T.F उनके मुद्दों से सहमत होते हुए आश्वासन दिया और यह भी कहां है कि हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लेटर लिख कर रोष प्रकट करेंगे और अनुरोध करेंगे कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। जिससे कि रेलवे और तमाम स्टे्टों के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत और परेशानियों का सामना ना करना पड़े और I.T.F ने एनएफआईआर को सपोर्ट किया और तमाम देशों के वहां पर आए लोगों ने भी एनएफआईआर का सपोर्ट किया ।