तेजेश चौहान,तेजस
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर तैनात एक एएसआई की सूझबूझ के कारण एक शख्स की जान उस वक्त बच गई। जब एक यात्री ट्रेन में चल रहा था।अचानक ही उस दौरान ट्रेन चल पड़ी और यात्री ट्रेन के कोच की सीढ़ियों में अटक गया ट्रेन चलती रही और वह यात्री ट्रेन के साथ घिसटने लगा।इस दौरान रेलवे स्टेशन पर तैनात एक एएसआई की नजर उस पर पड़ गयी।आनन-फानन में एएसआई ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए यात्री को सुरक्षित बचा लिया। यात्री की जान बचाने के बाद स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों ने एएसआई की बहादुरी को सलाम करते हुए उसकी जमकर सराहना की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से होकर जा रही थी। गाड़ी अपने समय के अनुसार आगे बढ़ने लगी अचानक की एक यात्री ट्रेन के डब्बे में चढ़ने लगा। लेकिन इसी दौरान वह डब्बे के पायदान में फस गया और ट्रेन के साथ घिसटने लगा। इत्तेफाक से रेलवे स्टेशन पर तैनात राजेंद्र सिंह नाम के एक एएसआई पूरा प्रकरण देख रहे थे। जैसे ही उन्होंने यात्री को ट्रेन के साथ घिसटते हुए देखा तो राजेंद्र सिंह ने दौड़कर अपनी जान जोखिम में डालते हुए यात्री को सुरक्षित बचा लिया। इस पूरे मामले को स्टेशन पर खड़े अन्य लोग भी बखूबी ढंग से देख रहे थे बहरहाल यात्री को सुरक्षित देखने के बाद सभी लोगों ने एएसआई राजेंद्र सिंह की बहादुरी की जमकर सराहना की।