चेकिंग के दौरान फिल्मी अंदाज में डंडा मारकर हैंड कांस्टेबल को किया घायल पुलिस ने एक धरा बाकी की तलाश जारी

चेकिंग के दौरान फिल्मी अंदाज में डंडा मारकर हैंड कांस्टेबल को किया घायल पुलिस ने एक धरा बाकी की तलाश जारी
तेजेश चौहान तेजस

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में फिल्मी अंदाज में कुछ युवकों ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर डंडे से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उनमें से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 5 अन्य लोगों की तलाश जारी है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी मोदीनगर ने बताया कि 13/14.02.23 की रात थाना मोदीनगर की चीता मोबाइल 25 पर तैनात पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चैकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान 03 मोटर साइकिल पर सवार 06 संदिग्ध व्यक्तियो को देखा तो उनसे गहन पूछताछ की गई। लेकिन उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया गया। इतना ही नहीं उनमे से 01 व्यक्ति द्वारा डंडे से हे0कां0 अजयवीर सिंह के सिर पर प्रहार कर दिया। घायल हैड कॉन्स्टेबल का प्राथमिक उपचार कराया गया।

हालांकि पुलिस कर्मियों ने  मौके से ही 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और तीनों मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई जबकि अन्य 5 अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित की गई है।अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।