तेजस न्यूज : आबकारी विभाग ने निकाय चुनाव में इस्तेमाल करने लिए हरियाणा और चंडीगढ़ से तस्करी कर लायी जा रही 160 पेटी की बरामद करते हुए 3 तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये

तेजस न्यूज : आबकारी विभाग ने निकाय चुनाव में इस्तेमाल करने लिए हरियाणा और चंडीगढ़ से तस्करी कर लायी जा रही 160 पेटी की बरामद करते हुए 3 तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये
तेजेश चौहान, तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के आबकारी विभाग को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब मुखबिर की सूचना पर थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के टीला शाहबाजपुर में छापेमारी के दौरान 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से टीम को पांच वाहनों में भरी अवैध शराब की हरियाणा और चंडीगढ़ मार्का 160 पेटी बरामद की गईं। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य तीन तस्कर भागने में कामयाब रहे।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात आबकारी विभाग की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ शराब तस्कर हरियाणा और चंडीगढ़ से देसी और अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप लेकर थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के टीला शहबाजपुर में ला रहे हैं। आबकारी विभाग की टीम उसी वक्त सतर्क हुई और अपना जाल बिछाया जिसके चलते आबकारी विभाग की टीम को सुबह करीब 5:30 बजे छापेमारी के दौरान बड़ी कामयाबी मिली आबकारी विभाग की टीम ने पांच वाहनों में भरी हुई अवैध शराब की 160 पेटी हरियाणा और चंडीगढ़ मार्का बरामद की हैं। इस शराब की खेप को तस्करी कर लाने वाले शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है इनके अन्य 3 साथी भागने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यह शराब की बड़ी खेप चुनाव के दौरान गाजियाबाद में खपाने के लिए लाई गई थीं।

उन्होंने बताया कि इन सभी के वाहनों को सीज करते हुए इनके खिलाफ थाना किला मोड में मुकदमा दर्ज कराते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। आबकारी अधिकारी का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की टीम हर इलाके में पूरी तरह से सतर्क है।