जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, सड़क पर गाय से टकराने के बाद बाइक में लगी भीषण आग बाइक सवार की जान बाल बाल बची
गाजियाबाद के बंथला चिरोड़ी मार्ग पर एक बाइक सड़क पार रही गाय से जा टकराई गनीमत रही कि बाइक सड़क पर गिरते ही युवक सड़क के किनारे जा गिरा इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक बाइक को गजेंद्र साहवा दूर तक ले गया और बाइक में आग लग गई। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक की इस हादसे में जान बच गई।

चंद्रांशु त्यागी
लोनी के बंथला चिरोड़ी रोड पर मोटरसाइकिल में लगी आग।