तेजस न्यूज : एआईसीटीई में आवेदन की तिथि बढ़ाई गई-डॉ.अतुल जैन

तेजस न्यूज : एआईसीटीई में आवेदन की तिथि बढ़ाई गई-डॉ.अतुल जैन

तेजस न्यूज संवादाता

देशभर के सभी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थाओं के अनुमोदन नवीनीकरण और नए संस्थानों की स्थापना हेतु अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा 6 अप्रैल 2023 अंतिम तिथि थी, काफी संस्थाओं ने टेक्निकल इंस्टिट्यूशंस फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ. अतुल कुमार जैन को अवगत कराया कि प्रदेश से अनापत्ति ना प्राप्त होने के कारण और अन्य कारणों से 6 अप्रैल तक आवेदन नहीं किया जा सकता।

इस पर डॉ.अतुल कुमार जैन ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी जिसको स्वीकार करते हुए अंतिम तिथि को 16 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। संस्थानों और देशभर के छात्रों के हित में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा लिए गए इस निर्णय के लिए डॉ.अतुल कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।