गाजियाबाद के लोनी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर में वांछित चल रहे शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद के लोनी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर में वांछित चल रहे शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद

थाना लोनी पुलिस ने जिला बदर/गैंगस्टर में वांछित एक गोकश को मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गांव के बीच में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गोकशी करने वाले वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है इस दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार यह शातिर अभियुक्त गैंगस्टर में वांछित चल रहा था और जिला बदर भी था। पुलिस को इसकी पिछले काफी समय से तलाश थी। लेकिन जैसे ही लोनी पुलिस को मुखबिर द्वारा इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कैसे पकड़ने का प्रयास किया।लेकिन अभियुक्त ने पुलिस की तरफ फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। उधर पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई और अभियुक्त के पैर में गोली लगी जिसे धर दबोचा गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि थाना लोनी पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को गढ़ी कट्टिया कट पास  के पास चैकिंग के दौरान रोका तो  मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से पीछे मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा ,जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते  बदमाश की घेराबन्दी की गयी।बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया।

पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम नसीम पुत्र इस्लाम निवासी जमालपुरा अशोक विहार थाना लोनी  गाजियाबाद बताया। और पुलिस की जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है और यह गैंगस्टर के अंतर्गत जिला बदर में वांछित चल रहा था गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।