फेम का विशाल व्यापारी सम्मेलन हुआ
तेजस न्यूज संवादाता
आगरा :
फेम का विशाल व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित
व्यापारियों के लिए ₹3000 पेंशन की जल्द होगी घोषणा : सुनील सिंघी
फेम के प्रदेश अध्यक्ष को राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की, की मांग : राजेश्वर पेनुअली,
आगरा। फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन होटल सीपी पैलेस, खन्दारी रोड आगरा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में फेम के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजेश खुराना ने सभी आए हुए व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी व बोर्ड के सदस्य देवेश रस्तोगी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता राजेश्वर पेनुअली, केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विधायक डॉ एस धर्मेश, 12 जिलों के प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रतिभा करने बड़ी संख्या में पधारे। साथ ही साथ आगरा की विभिन्न बाजार कमेटियों के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने अपने संबोधन में फेम के संस्थापक स्वर्गीय श्री वी के बंसल जी को याद करते हुए उनकी बुरी बुरी प्रशंसा की तथा व्यापारियों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया एवं उनके द्वारा लगाए हुए पौधे को वृक्ष बनने में फेडरेशन की इकाइयों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए 60 वर्ष से ऊपर की उम्र में रुपए 3000 की पेंशन पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है जल्दी यह घोषणा भी हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार आपके द्वार पर चलकर आती है व व्यापारियों से रिश्ता बन रहा है एवं इसी से रास्ते निकलेंगे। उन्होंने इसी के साथ नमो ऐप का शुभारंभ किया व उपस्थित व्यापारियों से नमो ऐप से जुड़ने का आह्वान किया एवं घोषणा की के शीघ्र ही राज्य एवं जिला स्तर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड की इकाई का गठन किया जाएगा।
इसीक्रम में फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता
राजेश्वर पेनुअली ने अपने भाषण में भूपेंद्र सिंह सोबती को राज्य कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की मांग की। सम्मेलन में विभिन्न जिलों से आए हुए पदाधिकारियों ने भी अपने जिले की समस्याओं से अवगत कराया।