डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती महाराज के खिलाफ थाना मसूरी में हुआ मुकदमा दर्ज

डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती महाराज के खिलाफ थाना मसूरी में हुआ मुकदमा दर्ज
तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा से चर्चा में बने रहते हैं।एक बार फिर यती नरसिंहानंद सरस्वती के ट्विटर हैंडल पर उनके द्वारा महात्मा गांधी को अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए वीडियो वायरल हुआ। जैसे ही यह मामला गाजियाबाद पुलिस के संज्ञान में आया तो इसे गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने थाना मसूरी में 120 बी के तहत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि 13 जून को रात 8:00 बजे डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती महाराज का 2 मिनट 20 सेकंड का ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ।जिसमें वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हुए और अपने बयानों पर अडिग रहते हुए कहा कि महात्मा गांधी तो मर गया। लेकिन एक करोड़ हिंदुओं की हत्या करवा गया और भारत में मुसलमानों का अधिकार करवा गया।इस आदमी के कारण हिंदुओं के पास आज भी एक भी इंच कहने को उनकी अपनी जगह नहीं है। आज भी भारत के संत महात्मा उसके कारण जेल जा रहे हैं। इतना ही नहीं यती नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने महात्मा गांधी को महिलाओं के पास सोने वाला कहने के साथ- साथ अंग्रेजों और मुसलमान का दलाल कहते हुए महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी की गई।इस तरह की बयानबाजी से समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था भंग हो सकती है। इसलिए डासना चौकी इंचार्ज की तरफ से थाना मसूरी में यती नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ तहरीर दी गई है।तहरीर के आधार पर उनके खिलाफ 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।