डॉ कुमार विश्वास को फोन पर मिली धमकी

प्रसिद्ध कवि एवं कथावाचक डॉ कुमार विश्वास के मैनेजर के फोन पर अज्ञात फोन से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी गई है। मैनेजर प्रवीण कुमार पांडेय के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है

डॉ कुमार विश्वास को फोन पर मिली धमकी
तेजेश चौहान, गाजियाबाद 
प्रसिद्ध कवि एवं कथावाचक डॉ कुमार विश्वास को फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल धमकी मिली है। जिसकी तहरीर डॉ कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण कुमार पांडे के द्वारा थाना इंदिरापुरम में दी गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

 कवि एवं कथावाचक डॉ कुमार विश्वास के प्रबंधक के द्वारा थाना इंदिरापुरम में एक तहरीर दी गई है।जिसमें बताया गया है कि 07 सितंबर को शाम 06:02 बजे मेरे मोबाइल फोन नंबर 919643425961 पर मोबाईल फोन नंबर 918928239643 से धमकी भरा फोन आया। मैं प्रवीण पाण्डेय प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास के प्रबंधक के रूप में काम करता हूं और इस कॉल के दौरान, कॉल करने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और डॉ. विश्वास को निशाना बनाते हुए सीधी धमकियां दीं। इस कॉल से उनकी और मेरी सुरक्षा को लेकर काफी चिंता पैदा हो गई है। इसलिए तत्काल प्रभाव से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
 ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस को इस तरह की तहरीर प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है जल्द ही धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।