खेकड़ा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशिक्षण
खेकड़ा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशिक्षण
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को कस्बे के तीन कालेजों में प्रशिक्षण दिया गया। उनको मुन्ना भाईयों पर कडी नजर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी भी ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुडे और आवश्यक दिखा निर्देश दिए।
प्रदेश सरकार पुलिस भर्ती परीक्षा के मामले में फंूक फंूककर कदम रख रही है। पेपर लीक का दाग झेल रही सरकार इस बार कोई अव्यवस्था नही चाहती है। कस्बे में जैन इंटर कालेज, गांधी इंटर कालेज के अलावा एमएम डिग्री कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। तीनों कालेज में बुधवार को कक्ष निरीक्षकों और सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें परीक्षा को निष्पक्ष रूप में संपन्न करने के तरीके बताए गए। परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वारों पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी लेने, प्रवेश पत्र के आधार पर ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने, परीक्षा में किसी को भी अनुचित साधनों का प्रयोग न करने देने, मुन्ना भाइयों पर कड़ी नजर रखने और संज्ञान में आते ही मुन्ना भाइयों की सूचना पुलिस प्रशासन को देने, परीक्षा समाप्ति से पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर न निकलने देने, प्रश्न पत्र आउट न होने देने के निर्देश दिए गए। शिक्षकों को परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के तरीके भी बताए गए। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करने देने की हिदायत भी दी गई। प्रशिक्षण में परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी देने वाले सभी शिक्षक शामिल हुए।
प्रशिक्षण में आनलाइन जुडे जिलाधिकारी
कस्बे में आयोजित तीनों प्रशिक्षण में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ऑन लाइन जुडे। उन्होने सभी कक्ष निरीक्षकों और सुरक्षाकर्मियों को पांच दिन चलने वाली परीक्षा में अपने कर्तव्यों को पूर्ण रूप से पालन करने का आहवान किया। साथ ही लापरवाही होने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
दो पाली में होगी परीक्षा, आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा प्रवेश
पुलिस भर्ती परीक्षा दो पाली में होगी। सुबह की पाली 10 से 12 बजे तक होगी। शाम की पाली 3 से 5 बजे तक होगी। लेकिन परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 तक और शाम को 2.30 तक ही प्रवेश लेना होगा। इसके बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही मिलेगा।