खट्टा के महेश मंदिर पहुंची उड़ीसा की महंत
खट्टा के महेश मंदिर पहुंची उड़ीसा की महंत
- रटौल पावन धाम के भी किए दर्शन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
उडीसा के जगन्नाथ पुरी की महंत देव सती गिरी ने मंगलवार को खटटा पहलादपुर के महेश मंदिर में दर्शन किए। रटौल के पावन धाम मंदिर भी पहुंची।
उडीसा के जगन्नाथ पुरी की रहने वाली महन्त देव सति गिरी इन दिनो हरिद्वार के निरंजनी आनंद अखाडे में रहती है। मंगलवार को साध्वी ने खटटा पहलादपुर के महेश मंदिर में शिवलिंग को जल अर्पित किया। उन्होंने महेश मंदिर के पुजारी एकादशी गिरी महाराज से मंदिर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली। महंत देव सती ने बताया कि उन्हें महेश मंदिर के बारे में खबरों के माध्यम से जानकारी मिली थी। मंदिर में मौजूद 8 पलको वाले शिवलिंग को देखने के लिए वह काफी समय से उत्साहित थी। उन्होने रटौल के पावन धाम मंदिर के भी दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ रविंद्र देवनाथ, रुद्र देवनाथ, सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे।