हत्या मामले में गवाह मौलाना की पीटा

हत्या मामले में गवाह मौलाना की पीटा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सांकरौद गांव में एक हत्या के मामले में गवाही देने जा रहे मौलाना को विपक्षियों ने पकड कर पीट डाला। गम्भीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सांकरौद गांव में 29 जनवरी को साहबुददीन की हत्या हुई थी। इनमें गांव के ही तीन लोगों के नाम आए थे। मंगलवार को इस मामले में गवाही का दिन था। आरोप है कि गवाह मौलाना फिरौज गांव से कोर्ट के लिए जा रहा था तो रास्ते में चार पांच लोगों ने उसको पकडकर बंधक बना लिया। फिर उसकी जमकर पिटाई कर डाली। राहगीरों ने शोर सुनकर उसकी जान बचाई। इस पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौलाना को अस्पताल में भर्ती कराया। वही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।