तेजेश चौहान तेजस:-
अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ मरीज, हाथ में लगी हुई ग्लूकोज़ की बोतल। लेकिन दूसरे हाथ से रगड़ी जा रही है खैनी। सुन कर हैरान ना हों ..यह बिल्कुल सच है।क्योंकि गाजियाबाद के जिला अस्पताल में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली।जहां पर अस्पताल में उपचार कराने आए कुछ मरीज गुटखा, बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू का सेवन करते नजर आए। यह मामला तब उजागर हुआ जब अस्पताल प्रबंधन की टीम ने औचक निरीक्षण किया और अस्पताल के बेड पर पढ़े एक मरीज को बिल्कुल की बोतल लगी हुई थी ।उसके बावजूद भी मरीज तंबाकू की खैनी रगड़ता हुआ नजर आया। मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और जिन मरीजों के पास बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू आदि मिला तो उन मरीजों का तत्काल प्रभाव से ₹200 का चालान कर उन्हें सबक सिखाया। हालांकि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम का इस तरह का निरीक्षण हुआ और बीड़ी सिगरेट तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को जानकारी मिली तो ऐसे सभी लोग बीड़ी सिगरेट और तंबाकू छुपाते नजर आए।

नियम अनुसार जिला अस्पताल में मरीज या तीमारदारों को मादक पदार्थों का सेवन करना सख्त मना है।लेकिन उसके बावजूद भी तीमारदारों की छोड़िए कुछ मरीज भी इस तरह के आते हैं। जो अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी बिस्तर पर ही मादक पदार्थ का सेवन करते हुए पाए जाते हैं। इसकी शिकायत कई बार स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली तो इसे गंभीरता से लेते हुए अचानक ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई। जिसमें एक मरीज अपनी बीमारी का उपचार करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसके एक हाथ में ग्लूकोज़ की बोतल लगी हुई थी और दूसरे हाथ से तंबाकू रगड़ता हुआ नजर आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रंगे हाथों उस मरीज को पकड़ा इसके अलावा अन्य मरीजों और तीमारदारों की भी तलाशी ली गई। जिनके पास बीड़ी सिगरेट तंबाकू व गुटखा पाया। उन्हें ₹200 का चालान थमाकर उन्हें सबक सिखाया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से अस्पताल में औचक निरीक्षण किया गया जो लोग बीड़ी सिगरेट, तंबाकू व गुटखा का सेवन करते हुए नजर आए। उनका चलान किया गया। उन्होंने बताया कि पहली बार में ऐसे लोगों का ₹200 का चालान किया गया और उन्हें आगे भी के लिए चेतावनी भी दी गई। यदि दोबारा में इस तरह की गलती पाई जाती है तो चालान की दोगुनी रकम वसूली जाएगी। उन्होंने बताया कि आज इसे लेकर तमाम लोगों का चालान किया गया है।इस दौरान तीमारदार,मरीजों के ही चालान नहीं काटे गए बल्कि स्टाफ के लोगों के भी चालान किये गए हैं।