मकान मालिक को गेट तोड़कर घर का सामान बाहर फेंककर घर खाली करवाना पड़ा महंगा

मकान मालिक को गेट तोड़कर घर का सामान बाहर फेंककर घर खाली करवाना पड़ा महंगा
चंद्रांशु त्यागी,गाजियाबाद
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में मकान खाली कराए जाने को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद हुआ। किराएदार ने जब मकान खाली नहीं किया तो मकान मालिक हथौड़ा लेकर मकान पर पहुंचा और लोहे के गेट को हथौड़े से तोड़कर किराएदार का सामान बाहर फेंक दिया। जिसकी सूचना पीआरवी के माध्यम से पुलिस को मिली थी। पुलिस के आला अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए, गेट को हथौड़े से तोड़ने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस पूरी मामले की जानकारी देते हुए एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि थाना नंदग्राम क्षेत्र के संगम विहार का एक वीडियो सामने आया। जिसमें मकान पर कब्जा लेने के लिए लोहे के गेट को हथौड़े से तोड़कर घर का सामान बाहर फेंक दिया गया। इस पूरे मामले का संज्ञान लिया गया तो जानकारी मिली कि मकान खाली कराए जाने को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद चल रहा था।

किराएदार ने जब मकान खाली नहीं किया तो मकान मालिक अनुज व आदेश तोमर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मकान पर जा पहुंचे और गेट खुलवाने के लिए कहा गया। जब घर का गेट नहीं खुला तो लोहे के गेट को हथौड़े से तोड़ा गया।

यह पूरा मामला 4 सितंबर का है। फिलहाल इस पूरे मामले में अनुज व आदेश तोमर एवं एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।