झमाझम बारिश के कारण घंटाघर रामलीला मैदान पानी से हुआ लबालब आयोजकों के साथ-साथ दुकानदार और दर्शक हुए मायूस

झमाझम बारिश के कारण घंटाघर रामलीला मैदान पानी से हुआ लबालब आयोजकों के साथ-साथ दुकानदार और दर्शक हुए मायूस

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद:-


गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला ग्राउंड में भरा पानी... लगातार हो रही बारिश की वजह से रामलीला मंचन में भी हो रही परेशानी...

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है। जिसके तहत गाजियाबाद में भी हो रही बारिश के कारण तमाम इलाकों में जलभराव हो गया है। गली मोहल्लों और सड़कों पर जलभराव से जहां एक तरफ लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ रामलीला मैदान में भी पानी से लबालब हो गए हैं। यहां सबसे ज्यादा असर रामलीला के मेले में दुकान लगाने वालों पर पड़ा है।इतना ही नहीं फिलहाल आज की बारिश के बाद रामलीला का मंचन होना भी मुश्किल हो गया है।

लेकिन आयोजकों का दावा है कि वह इस तरह की व्यवस्था बनाने जा रहे हैं। ताकि लोग निराश ना हो और घर बैठे भी रामलीला का मंचन देख सकें। हालांकि नगर निगम की तरफ से घंटाघर रामलीला मैदान में पानी निकालने के लिए वाटर पंप की भी व्यवस्था की हुई है। आयोजकों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान 2 साल रामलीला का मंचन नहीं हो सका। लेकिन इस बार लगातार हो रही बारिश के कारण रामलीला के मंचन में खलल पड़ती हुई दिखाई दे रही है।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि घंटाघर की रामलीला ग्राउंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से पब्लिक भी रामलीला का मंचन देखने के लिए नहीं आ पा रही है 2 साल कोविड-19 से जहां एक और रामलीला का मंचन नहीं हो पाया था। तो वहीं इस साल बारिश रामलीला के मंचन में खलल रही है... हालांकि रामलीला कमेटी के लोगों का कहना है कि मंचन तो किया जा रहा है। लेकिन बारिश की वजह से परेशानी हो रही है।हालांकि कमेटी की तरफ से ऑनलाइन रामलीला का मंचन देखने की व्यवस्था भी की गई है।

उधर नगर निगम की टीम द्वारा घंटाघर रामलीला ग्राउंड में भरे पानी को निकाला जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द व्यवस्था को ठीक किया जा सके हालांकि मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले दो-तीन दिन तक इसी तरह का मौसम गाजियाबाद सहित दिल्ली एनसीआर में बना रहेगा...।