केरियर कॉउंसलिंग से विद्यार्थियों ने सीखा रोजगार
केरियर कॉउंसलिंग से विद्यार्थियों ने सीखा रोजगार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बडागांव की श्वादवाद जैन एकेडमी में विद्यार्थियों के रोजगार को काउंस्लिंग की गई।काउंस्लर ने प्रश्नो के उत्तर भी दिए।
स्याद्वाद जैन एकेडमी के कक्षा 10वी व 12वी के छात्र छात्राओं की काउंस्लिंग हर्ष जैन कॉउंसलर द्वारा की गई। बच्चो ने केरियर के सम्बंध में प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर दिया। इस दौरान श्यामलाल जैन, महेंद्र जैन, प्रवीण जैन, त्रिलोकचंद जैन, प्राचार्या सीमा दुग्गल उपस्थित रहे।