डासना जेल में भी बंदियों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखाई दिया खासा उत्साह, 500 बंदियों ने किया योगाभ्यास

डासना जेल में भी बंदियों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखाई दिया खासा उत्साह, 500 बंदियों ने किया योगाभ्यास

तेजेश चौहान तेजस----

देश भर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके तहत गाजियाबाद की जिला कारागार में भी पतंजलि योगपीठ की गाजियाबाद इकाई के द्वारा योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।

इस दौरान मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इनके अलावा योग शिविर में प्रभारी जनपद न्यायाधीश रामचंद्र यादव एवं प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कारागार के 400 पुरुष बंदीयों और 100 महिला बंदियों को महिला अहाते में योगाभ्यास कराते हुए योग का महत्व बताया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि जेल के सभी बंदियों में योग को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया इसी कड़ी में 400 पुरुष बंदियों ने पुरुष अहाते में योग किया, तो वहीं 100 महिला बंदियों ने भी महिला अहाते में योगाभ्यास किया।उन्होंने बताया कि महिला अहाते में योग शिविर में माननीय न्यायमूर्ति की धर्मपत्नी एवं नेहा रुंगटा सचिव (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) ने भी महिला बंदियों के साथ योगाभ्यास किया।

उन्होंने बताया कि योग शिविर के बाद माननीय न्यायमूर्ति द्वारा कारागार में रुद्राक्ष के पौधे का भी रोपण किया गया। उसके बाद न्यायमूर्ति श्री प्रीतिंकर दिवाकर ने जेल का निरीक्षण भी किया।

जिसके तहत कारागार चिकित्सालय ,बैरक संख्या 4 ए, बैरक संख्या 3 ए, पाकशाला, एक्टिविटी सेंटर, नृत्य एवं संगीतशाला, मुलाकात घर, आर्ट गैलरी, तथा महिला बैरक का भी विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा. न्यायमूर्ति ने कारागार की स्वच्छता ,सुव्यवस्था ,चित्रकारी एवं प्रशासनिक नियंत्रण की जमकर सराहना की।

योगाभ्यास कार्यक्रम में खासतौर से वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉ एके तोमर, डॉ चंद्रप्काश ,जेलर बृजेंद्र सिंह, उप जेलर अजय कुमार झा, शैलेश कुमार सिंह, संजय कुमार शाही ,अजय कुमार सिंह ,विजय कुमार गौतम, कमलेश देवी, फार्मासिस्ट गण तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण के अलावा पतंजलि योगपीठ के दिल्ली एनसीआर के प्रांत सह प्रभारी एसपी सिंह,

गोपाल गुप्ता, योग शिक्षक वरुण कौशिक, पंकज गुप्ता, अतुल शर्मा एवं महिला योग शिक्षक कमलेश सिंह और प्रीती त्यागी तथा इंडियन विजन फाउंडेशन की ओर से शंभू पासवान के साथ साथ रेखा पांडे भी उपस्थित रहीं और सभी ने बंदियों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया।