कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की टीम ने करीब 12 गाड़ियों की मदद से घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया।
रिपोर्ट - यतेंद्र भारद्वाज
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत पटना मोड़ के पास देर रात दर्पण सिरैमिक प्राईवेट लिमिटिड केमिकल फेक्ट्री में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस व अग्नि शमन विभाग को दी।
सूचना मिलने के बाद अग्नि शमन विभाग मौके पर पहुच गया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा। लेकिन आग इतनी भयंकर थी। जिसको बुझाने के लिये आस पास के जनपदों से भी अग्नि शमन विभाग की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। केमिकल फेक्ट्री में थोड़ी थोड़ी देर में विस्फोट हो रहे थे। जिससे आस पास में रहने वाले लोगो मे भी दहशत का माहौल हो गया। जब घण्टो की कड़ी मस्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो जिले के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि गनीमत यह रही की किसी भी प्रकार की जनहानि इस अग्निकांड में नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि यह दर्पण सिरैमिक प्राईवेट लिमिटिड केमिकल फैक्ट्री मानको के अनुरूप नहीं चल रही थी और अग्निशमन विभाग द्वारा इसको पहले भी कई बार नोटिस दिए जा चुके थे। हालांकि आग लगने के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्दे नजर आस पास में रहने वाले लोगो से जगह को खाली करा कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
जिसमें अग्निशमन विभाग को काफी मेहनत करनी पड़ी। जिसके कारण बुधवार सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस भीषण आग में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं एक बड़ा सवाल ये उठता है कि अग्निशमन विभाग जहां एक तरफ इस केमिकल फैक्ट्री को कई बार नोटिस देने की बात कर रहा है। अगर नोटिस देने के बाद भी फैक्ट्री संचालक द्वारा मानकों को पूरा नहीं कराया गया तो आखिर यह केमिकल फैक्ट्री किसकी शह पर बिना मानकों के कैसे चल रही थी।