आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी 24 घंटे के विशेष अभियान के तहत करीब ₹370000 की कीमत का शराब का बड़ा जखीरा बरामद करते हुए 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

तेजेश चौहान तेजस:-
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की आबकारी विभाग की टीम ने पिछले 24 घंटे के अंदर विशेष अभियान चलाते हुए कुल 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब ₹370000 की कीमत की 10070 लीटर शराब का जखीरा बरामद किया है। आबकारी विभाग ने इस दौरान 6 वाहन भी जब्त किए हैं और कुल 9 मुकदमे दर्ज करते हुए 11 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त ,उ०प्र० के आदेशानुसार अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज मंगलवार को जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर ,खोड़ा , ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा एवं डासना चेक पोस्ट पर देर रात्रि तक चेकिंग की गई। जिसके तहत खोड़ा में चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या-UP 16 BJ 3021 से 48 केन गॉडफादर बियर एवं 6 बोतल 100 पाइपर सभी दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए मान्य के साथ दो अभियुक्त प्रमोद एवं सुभाष को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा ट्रान्सपोर्ट नगर में भी चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त अमित को महिंद्रा XUV पर परिवहन करते 4 बोतल स्टर्लिंग रिज़र्व एवं नितिन त्यागी को स्विफ्ट डिज़ाइर पर 8 बोतल रॉयल स्टैग सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। तो वहीं कोयल एनक्लेव से हीरो एक्टिवा स्कूटी नंबर UP 14 EQ 3272 पर 12 बोतल किंगफिशर बियर के साथ परिवहन करते हुए गौरव , अमित ,रौनक को गिरफ्तार किया गया। उधर भोपुरा के पास भी चेकिंग के दौरान अपाचे मोटर साईकल नंबर DL 5SBC6206 पर एक अभियुक्त सतीश को 48 केन गॉडफादर बियर सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। उधर मोदीनगर में भी चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त दीपक को 45 पौवे मिस इंडिया के साथ गिरफ्तार किया गया।सिहानी गेट पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त प्रवीण को 28 पौवे असली संतरा हरियाणा में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
उन्होंने बताया कि जिले की संयुक्त टीम द्वारा डासना टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पंचकूला से झारखंड जाते हुए ट्रक नंबर UP 14 G T 1856 पर चोकर की बिल्टी बनाकर अवैध देशी शराब शौकीन संतरा की 1150 पेटी (55200 पौवे ) सभी चंड़ीगढ़ में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त ब्रजभान यादव पुत्र सोहन यादव को गिरफ्तार किया गया है।फरार ड्राइवर सतीश यादव एवं ट्रक मालिक के विरुद्ध 60/63/72 एवं IPC की धारा 420 /467/468 /471 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि इसलिए 24 घंटे के अंदर आबकारी विभाग गाजियाबाद की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3700000 रुपये आंकी जा रही है।
आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई जिले में लगातार जारी रहेगी। किसी भी हाल में शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।