6 अक्टूबर से नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में रहने वाले लोगों को करीब 20 दिन नहीं मिल पायेगा गंगा जल

तेजेश चौहान, तेजस
आगामी 6 अक्टूबर से नोएडा ,गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में रहने वाले लोगों को करीब 20 दिन तक गंगाजल से महरूम रहना पड़ेगा।क्योंकि मंगलवार रात से ही हरिद्वार से गंगा नहर का पानी रोक दिया जाएगा।जिसके बाद लोगों को गंगा जल उपलब्ध नहीं हो पाएगा।क्योंकि इन इलाकों में हरिद्वार से निकलने वाली गंग नहर के पानी को पीने योग्य बनाने के बाद सप्लाई किया जाता है।हर साल बरसात के बाद गंग नहर में आने वाली सिल्ट को सफाई करने के लिए नहर रोक दी जाती है।इस दौरान लोगों को पीने के पानी की काफी किल्लत झेलनी पड़ती है। हर साल की भांति इस बार भी अब 6 अक्टूबर से लोगों को गंगा जल की आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। यानी दिवाली पर भी लोगों को इस बार पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी और गाजियाबाद में नगर निगम द्वारा नलकूप से ही पानी की आपूर्ति की जाएगी।
इस पूरे मामले को लेकर सिंचाई विभाग ने पानी रोकने की अधिकारिक जानकारी जल निगम को दे दी है।उधर गंग नहर बंद होने के बाद प्लांट में 2 दिन का ही पानी बचा है। जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं दी जा सकेगी।उसके बाद जलकल विभाग की तरफ से नलकूपों से दिन में एक ही समय पानी की आपूर्ति कराई जाएगी। ऐसी स्थिति में गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन और सिद्धार्थ विहार ने लोगों को पेयजल की किल्लत झेलनी पड़ेगी। इसके अलावा नोएडा में भी गंगाजल की सप्लाई बाधित होगी। वहां के रहने वाले लोगों को भी इस दौरान पीने के पानी की किल्लत को झेलना पड़ेगा।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया कि हर साल बारिश होने के बाद गंग नहर में आने वाली सिल्ट की सफाई के लिए हरिद्वार से ही गंग नहर का पानी रोक दिया जाता है।जिसके कारण गंग नहर से पानी की सप्लाई को गंगाजल प्लांट मिलाकर तैयार कर उसे पीने योग्य बनाने के बाद आगे सप्लाई किया जाता है। लेकिन इस बार पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के बाद नहर में काफी सिल्ट जमा हो गई है। जिसे साफ करने के लिए हरिद्वार से आज रात से ही गंग नहर की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। हालांकि प्लांट पर 3 दिन का पेयजल का स्टॉक मौजूद बताया गया है। लेकिन उसके बाद लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में जितने भी नलकूप खराब है।उन्हें ठीक किया जा रहा है और पेयजल की लाइन को भी दुरुस्त किया जाएगा।ताकि लोगों को पीने के पानी की परेशानी ना हो। इस दौरान नलकूपों के माध्यम से ट्रांस हिंडन और सिद्धार्थ विहार में यानी जहां पर गंगाजल की सप्लाई हो रही है। वहां पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। क्योंकि नहर की सफाई के बाद 26 अक्टूबर को पानी गाजियाबाद तक पहुंचेगा यह पानी गंगाजल प्लांट में आने के बाद उसे पीने योग्य बनाकर आगे सप्लाई दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ प्रोजेक्ट मैनेजर उमेश शुक्ला का कहना है।कि मंगलवार रात हरिद्वार से गंगा नहर का पानी रोक दिया जाएगा।जिसके बाद प्लांट में मौजूद गंगाजल को 6 अक्टूबर तक सप्लाई किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि गंग नहर की सफाई के बाद 26 अक्टूबर को गाजियाबाद तक पानी आने की संभावना है।उसके बाद ही गंगाजल प्लांट में पीने योग्य पानी तैयार कर आगे सप्लाई की जा सकेगी।