सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू

जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन निर्धारित कार्यकमों के अनुसार किया जा रहा है।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू

तेजस न्यूज संवाददाता 

*'सड़क सुरक्षा पखवाड़ा'* 

मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-117/2023/2849/30-3-2023, लखनऊ दिनांक 12.10.2023 के द्वारा जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन निर्धारित कार्यकमों के अनुसार किया जा रहा है।

इसी कम में परिवहन विभाग, गाजियाबाद के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा मंगलवार को जनपद के मुख्य मुख्य स्कूल/कॉलेजों में जाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यकम आयोजित किये गये। तथा स्कूली वाहनों के फिटनेस की जाँच की गयी। राघवेन्द्र सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वारा सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल, इन्द्रापुरम गाजियाबाद के वाहन चालकों से अपील की गयी। कि कभी भी बिना वैध ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन संचालित न करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहन के संचालन के समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, लेन ड्राइविंग नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया गया और यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गयी।


उक्त के अतिरिक्त परिवहन विभाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा माल/यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग, गलत नम्बर प्लेट, बिना एचएसआरपी, सड़क के किनारे खड़े वाहनों रिफ्लेक्टिव टेप, यायात नियमों के उल्लघंन के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए कुल 66 वाहनों का चालान किया गया।