वेदो का उर्दू रूपातरण करने वाली खेकड़ा की मधु पर बनेगी बायोपिक

पवित्र वेदों को उर्दू और अरेबिक भाषा में रूपांतरण करने वाली खेकड़ा की लेखिका मधु के जीवन पर बायोपिक बनेगी। आर्यपुत्री नाम की इस लघु फिल्म की शूटिंग देश के कई स्थानों के अलावा खेकड़ा में भी होगी।

वेदो का उर्दू रूपातरण करने वाली खेकड़ा की मधु पर बनेगी बायोपिक

वेदो का उर्दू रूपातरण करने वाली खेकड़ा की मधु पर बनेगी बायोपिक
- नीरा आर्या प्रतिष्ठान से जुडी है लेखिका मधु
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
पवित्र वेदों को उर्दू और अरेबिक भाषा में रूपांतरण करने वाली खेकड़ा की लेखिका मधु के जीवन पर बायोपिक बनेगी। आर्यपुत्री नाम की इस लघु फिल्म की शूटिंग देश के कई स्थानों के अलावा खेकड़ा में भी होगी।
बंधु फिल्म्स मुंबई ने शनिवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आर्यपुत्री हिन्दी फिल्म की शूटिंग शुरू की। कस्बे के साहित्यकार तेजपाल आर्य ने बताया कि यह फिल्म खेकड़ा की बहू और लेखिका मधु के निजी जीवन संघर्ष पर आधारित बायोपिक है। स्वामी दयानंद सरस्वती को अपना आदर्श मानने वाली मधु ने पवित्र वेदों का अरेबिक और उर्दू में अनुवाद किया है। खेकड़ा में अपने मकान में नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय की स्थापना की है। फिल्म में मधु की भूमिका गौरी गुप्ता कर रही है। निर्माता विश्वबंधु की फिल्म का निर्देशन सावन वर्मा करेंगे। शूटिंग मुम्बई, हैदराबाद, दिल्ली के अलावा खेकड़ा में भी की जाएगी।