आत्महत्या की बढती प्रवृति पर की चर्चा

आत्महत्या की बढती प्रवृति पर की चर्चा

आत्महत्या की बढती प्रवृति पर की चर्चा
- सीएचसी पर लगा मानसिक रोग उपचार शिविर
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सीएचसी पर गुरूवार को एनसीडी टीम ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर रोगियों को सलाह दी। आत्महत्या की उभरती प्रवृति को लेकर चर्चा की।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 10 सितम्बर के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शिविरों का आयोजन हो रहा है। गुरूवार को खेकड़ा सीएचसी पर एसीएसओ डा. एमएम भदौरिया ने शिविर का शुभारम्भ किया। चिकित्सक टीम ने रोगियों से चर्चा की। मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्ता हरीश कुमार बताया कि अपनों या दोस्तों से मन की बात करें। इससे हर समस्या का समाधान निकलेगा। बताया कि जीवन में जल्द से जल्द सब कुछ हासिल कर लेने की तमन्ना और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ है। जिस वजह से घरेलू झगड़े कर्ज गरीबी बेरोजगारी, प्रेम संबंध, तलाक बढ गए है। लोग इन कारणों से बेवजह मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। अवसाद में नशीले पदार्थो का सेवन बढा है। इसमें जरा सी नाकामयाबी अखरने लगती है और लोग अपनी जिन्दगी तक को दांव पर लगा देते हैं। साइकेट्रिक नर्स रवि कुमार ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 या 18008914416 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बागपत जिला चिकित्सालय में काउन्सलिंग और दवाओं के माध्यम से उपचार किया जा रहा है। तंबाकू काउंसलर सविता चिकारा ने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कैम्प में स्टाफ नर्स कृष्णा, भूपेंद्र सिंह भी शामिल रहे।