आयुष अस्पताल में नही मिली डाक्टर की तैनाती
आयुष अस्पताल में नही मिली डाक्टर की तैनाती
- एसडीएम ने सीएचसी का भी किया निरीक्षण
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
एसडीएम ने गुरूवार को कस्बे के नवनिर्मित आयुष अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां चिकित्सक की तैनाती नही मिली। बताया कि इसके लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। उधर खेकड़ा सीएचसी पर पहुंचकर मरीजों से बात की। चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम ज्योति शर्मा गुरूवार सुबह अचानक कस्बे के डूंडाहैडा मार्ग स्थित नवनिर्मित आयुष अस्पताल पहुंची। वहां फार्मासिस्ट ही मरीजों को दवा देते हुए मिले। उन्होने जानकारी ली तो पता चला कि अस्पताल में अभी चिकित्सक की तैनाती ही नही है। पदविहिन ही चल रहा है। इस पर एसडीएम ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। इसके बाद एसडीएम सीएचसी पर पहुंची। वहां स्टाफ की उपस्थिति देखी। प्रसव वार्ड में जाकर जानकारी ली। मौजूद मरीजों से मिल रही सेवाओं के बारे में वार्ता की। एसडीएम ने बताया कि सब ठीक पाया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर, डा. ताहिर, डा. प्रियंका कंसाना, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।