आंगनबाडी केन्द्रों पर भी पहुंचेगा स्वच्छ जल
आंगनबाडी केन्द्रों पर भी पहुंचेगा स्वच्छ जल
खेकड़ा, संवाददाता
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अन्तर्गत मवीकलां आंगनबाडी केन्द्र पर संवाद कार्यक्रम में पोष्टिक आहार का महत्व बताया।
ग्रामीण क्षेत्रों के घरों तक पेयजल पेयजल पहुंचाने के साथ ही स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री के जल जीवन मिशन कार्यक्रम में पेयजल से वंचित स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल करने के निर्देश के बाद जल संस्थान और जल निगम अपने अपने गांवों में पेयजल से जोड़ने की कवायद में जुड़ गया है। गुरूवार को मवीकलां गांव में एनजीओ कार्यकत्री गुलफसा ने जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथि सीएचसी खेकड़ा की डा. दीप्ति चौधरी ने कहा कि मकसद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पानी का महत्व बताना है। उन्हें यह समझाया जा रहा है कि पशुओं को नहलाते समय किस तरह से पानी को बचाना है। दूसरा अन्य कामों में इस्तेमाल होने वाले पानी को भी बचाने के लिए अभियान चल रहा है। आने वाले वर्षो में साफ पानी के लिए संघर्ष बढेगा। इसलिए अभी से सतर्क होने की जरूरत है। संवाद कार्यक्रम में आंगनबाडी राकेश, कमलेश, बबीता, कौशल, सुरक्षा, स्टाफ नर्स सविता, पंकज जोशी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।