दादा महारम अखाडे के पहलवानों ने जीते मेडल

खेकड़ा कस्बे के दादा महारम अखाडे के दो पहलवानों ने आगरा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीत कर नाम रौशन किया। सोमवार को अखाडे में उनका स्वागत किया गया।

दादा महारम अखाडे के पहलवानों ने जीते मेडल

दादा महारम अखाडे के पहलवानों ने जीते मेडल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के दादा महारम अखाडे के दो पहलवानों ने आगरा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीत कर नाम रौशन किया। सोमवार को अखाडे में उनका स्वागत किया गया।
आगरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में कस्बे के दादा महाराम अखाडे के पहलवानों ने भी प्रतिभाग किया। इसमें 71 किलो वर्ग में सामी हुसैन ने प्रथम और 92 किलो वर्ग में उज्जवल धामा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल जीते। सोमवार को अखाडे में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान बिन्दू खलीफा, विधायक प्रतिनिधि प्रवीन प्रधान, लाला, मिलन, हैप्पी, सूरज, आशु, सोनू आदि मौजूद रहे।