बसी मे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले

बसी गांव में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को रोमांचक मुकाबले हुए। ग्रामीणों ने खेल का भरपूर आनंद लिया।

बसी मे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले

बसी मे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले
- खेकड़ा और पाबला ने जीते अपने मैच
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बसी गांव में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को रोमांचक मुकाबले हुए। ग्रामीणों ने खेल का भरपूर आनंद लिया।
बसी के जनता इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को प्रारम्भ हुई जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाजसेवी अक्षय चौधरी और ग्राम प्रधान संजीव नैन ने संयुक्त रूप से किया। पहले दिन पाबला ने सुन्हैड़ा को 24 रन से हराया। वही खेकड़ा टीम ने सलावतपुर खेडी की टीम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। पाबला टीम के सुनील और खेकड़ा टीम के फरमान मैन ऑफ दी मैच रहे। दोनो रोमांचक मैचों को ग्रामीणों ने भरपूर आनंद उठाया। प्रतियोगिता के संचालन में समाजसेवी पीयूष नैन, प्रधानाचार्य रोहित तरार, राजपाल सिंह, सहदेव सिंह, राहुल, मनोज, दीपक, मोनू, अरविंद, सोनू, आशु आदि ने सहयोग दिया।