रेणुका ने बांधी नवाजुददीन सिदिदकी को राखी

रेणुका ने बांधी नवाजुददीन सिदिदकी को राखी

रेणुका ने बांधी नवाजुददीन सिदिदकी को राखी
- मुम्बई आवास पर पहुंचकर बांधा रक्षा सूत्र
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की स्टार सिंगर रेणुका को फिल्म स्टार नवाजुददीन सिदिदकी छोटी बहन मानते है। रविवार को रेणुका ने मुम्बई में उनको राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया।
भारतीय संस्कृति में राखी के त्यौहार का बडा महत्व है। बहनें अपनी रक्षा का वचन लेते हुए भाई को राखी बांधती है। खेकड़ा की स्टार सिंगर रेणुका पंवार ने रविवार को फिल्म स्टार नवाजुद्दीन खान को मुम्बई के वर्सोवा में उनके आवास पहुंचकर राखी बांधी। बुढाना के नवाजुद्दीन सिद्दिकी रेणुका को छोटी बहन मानते है, प्रतिवर्ष रेणुका रक्षाबंधन पर राखी बांधने जाती है। रेणुका के इवेंट मैनेजर और उनके भाई विजय ने बताया कि नवाजुददीन सिदिदकी ने रेणुका को उपहार देकर फिल्म इन्डस्ट्री में ओर बेहतर काम दिलाने का वचन दिया।