डा. ताहिर ने लिया सीएचसी का चार्ज
डा. ताहिर ने लिया सीएचसी का चार्ज
- डा. मसूद अनवर ने दी बधाई
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सीएचसी का चार्ज मंगलवार को डा. ताहिर ने सम्भाल लिया। डिप्टी सीएमओ डा. मसूद अनवर ने उनको बधाई देते हुए सभी कर्मियों से उनको सहयोग देने की अपील की।
सीएचसी खेकड़ा के अधीक्षक डा. मसूद अनवर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नेशनल प्रोग्राम में सहयोग देने के लिए बागपत स्थानान्तरित कर दिया था। मंगलवार को डा. ताहिर ने सीएचसी के अधीक्षक का चार्ज ले लिया। डा. मसूद अनवर ने उनको बधाई देते हुए सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों से डा. ताहिर का पूर्ण सहयोग करने की अपील की। चार्ज लेने के बाद डा. ताहिर ने सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आरबीएसके के डा. गौरव वर्मा, बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा, बीसीपीएम शशिबाला, डब्ल्यूएचओ के मुदस्सर नजर, आरिफा तबस्सुम, कोल्ड चेन इंचार्ज पुष्पा पटेल आदि मौजूद रहे।